किरणदीप कौर का जीवन परिचय | Kirandeep Kaur Biography in Hindi 2023

Kirandeep Kaur Biography in Hindi | Kirandeep Kaur Kaun Hai | किरणदीप कौर का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, वारिस पंजाब दे, दीप सिद्धू (Kirandeep Kaur Biography in Hindi, Amritpal Singh Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Warish Panjab De, Deep Siddhu, Career, Awards, Wife, Children’s, Net Worth, Warish Panjab De Precedent)

किरणदीप कौर और अमृतपाल सिंह ने फरवरी 2023 में एक दूसरे से शादी की थी। इन दोनों की शादी अमृतपाल सिंह के गांव के गुरुद्वारा साहिब में हुई थी। जब Amritpal Singh Warish Panjab De के प्रमुख बन गए । तो उसके कुछ महीनों बाद ही इन दोनों की शादी हो गई। 

अमृतपाल सिंह ने अपनी शादी को रिवर्स माइग्रेशन बताया था, उनका कहना था कि उनकी पत्नी शादी के बाद उनके गांव में ही रहेगी। Kirandeep Kaur UK की NRI है

आज कि इस Post में, मैं आपको Kirandeep Kaur Biography In Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे-

अगर अपको, मेरा ये पोस्ट पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपने सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे । आपका एक शेयर मुझे इस तरह के well researched पोस्ट लिखने के लिए Motivate करता है ।

Disclaimer:- इस पोस्ट को लिखने के लिए, मैंने अलग अलग News websites और Internet पर उपलब्ध जानकारियों का उपयोग किया है ।

किरणदीप कौर का जीवन परिचय (Kirandeep Kaur biography in Hindi)

किरणदीप कौर कौन है? Kirandeep Kaur Kaun hai

Kirandeep Kaur Amritpal Singh Wife
Kirandeep Kaur Amritpal Singh Wife

किरणदीप कौर UK की NRI हैं। इन्होने फ़रवरी 2023 में अमृतपाल सिंह से उनके पैतृक गांव जल्शालुपुर खेडा में शादी कर ली। किरणदीप का परिवार जालंधर का रहने वाला है और मूल रूप से वह लोग जालंधर के गांव कुलारां के रहने वाले हैं। उनके पिता का नाम प्यारा सिंह हैं।

बताया जा रहा है कि किरणदीप कौर बब्बर खालसा इंटरनेशनल ग्रुप की सदस्य भी रह चुकी हैं। वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल की कई रैलियों और कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेती रही हैं।

किरणदीप कौर से पुलिस कर रही है पूछताछ

Kirandeep Kaur Kaun hai
Kirandeep Kaur Kaun hai

कट्टरपंथी सिख नेता और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. पंजाब पुलिस बीते कई दिनों से उसकी तलाश कर रही है।  पुलिस ने अब अमृतपाल को पकड़ने के लिए उसकी पत्नी और रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है।  जानकारी के मुताबिक पुलिस अब अमृतपाल को पकड़ने के लिए उसके, उसके पत्नी और रिश्तेदारों के बैंक अकांउट की भी जांच कर रही है। जिसके चलते पुलिस अधिकारियों ने जल्लूपुर खेड़ा गांव में उसकी पत्नी किरणदीप कौर और उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की।  

पुलिस अधिकारियों ने किरणदीप, उसके पिता तरसेम सिंह और मां से लगभग एक घंटे तक पूछताछ की।  जानकारी के मुताबिक पुलिस ने विदेशी फंडिंग को लेकर उसकी पत्नी से पूछताछ की है. हालांकि पूछताछ के बाद भी पुलिस के हाथ कोई खास जानकारी नहीं लगी है।

वारिस पंजाब दे क्या है? Waris Punjab De

वारिस पंजाब दे एक पंजाबी संगठन है, जो पंजाब के युवाओ और सिख धर्म के लिए आवाज उठता है और साथ ही इसका मकसद “पंजाब की अजादी” भी है, यानि की एक अलग देश खालिस्तान बनाना। इस संगठन को पंजाब के सिंगर और वकील दीप सिद्धू के द्वारा शुरू किया गया था।

सिंगर दीप सिंद्धु के मौत के बाद अमृतपाल सिंह ने इस संगठन के कमान संभाली। अमृतपाल सिंह खबरों में तब आया जब उसने देश की सरकार को चैलेंज कर दिया और अजनाला थाने हमला करवा दिया।

Kirandeep Kaur Biography in Hindi: FAQs

क्या kirandeep kaur amritpal की पत्नी हैं?

हाँ , kirandeep kaur amritpal की पत्नी हैं।

किरणदीप कौर की शादी कब हुई थी?

फ़रवरी 2023 में

किरणदीप कौर से पूछताछ क्यों हो रही?

पंजाब पुलिस किरणदीप कौर (Amritpal Singh Wife) से अमृतपाल से जुड़ी जरूरी जानकारियां लेने में जुटी है।

अमृतपाल सिंह कौन है?

अमृतपाल सिंह एक पंजाबी युवा एवं पंजाब के एक सामाजिक कार्यकर्ता है । वैसे तो कहन के लिए ये एक सामाजिक कार्यकर्ता है, लेकिन इनका मकसद कुछ और ही है। खालिस्तानी ताकतों को एकजुट करने वाले अमृतपाल सिंह पंजाब में बारिश पंजाब दे संगठन को भी संचालित करते हैं।