अतीक अहमद कौन है ? Atiq Ahmed biography in hindi | अतीक अहमद का जीवन परिचय 2023

Atiq Ahmed biography in Hindi | atiq ahmed kaun hai | अतीक अहमद का जीवन परिचय | atique ahmed biography in hindi | atiq ahmad ka jivani | Atiq Ahmed Murder hindi | atiq ahmed jivani |

आज से कुछ सालों पहले तक अपराध की दुनिया में उत्तर प्रदेश का नाम पहले नंबर पर आता था, चाहे किसी का मर्डर हो या फिर कोई लूटपाट हर दिन अपराध की एक नई वारदात सामने आती थी। यहां पर ढेरों गैंगस्टर पैदा हुए और अपने खौफ के दम पर राज किया ।

लेकिन जब से योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश की कमान संभाली, तब से दंगाइयों और अपराधियों की लंका लग गई। क्योंकि, योगी सरकार किसी भी अपराधी को बख्शी नहीं है।

योगी सरकार के राज में अपराधी पुलिस स्टेशन में आकर सरेंडर करते हैं नहीं तो उनके संपत्ति को जप्त कर लिया जाता है और साथ ही उनके ऊपर जो धाराएं लगाई जाती हैं वह अलग है।

आजकल एक नाम ‘अतीक अहमद‘ चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग सर्च कर रहे हैं कि आखिरकार अतीक अहमद कौन है?

आज कि इस Post में, मैं आपको अतीक अहमद का जीवन परिचय (Atiq Ahmed biography in hindiatique ahmed ki history in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा।

अगर अपको, मेरा ये पोस्ट पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपने सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे । आपका एक शेयर मुझे इस तरह के well researched पोस्ट लिखने के लिए Motivate करता है ।

कौन है धारावी की ‘झुग्‍गी की शान’ मलीशा, 15 की उम्र में झटक लीं दो हॉलीवुड फिल्‍में

Disclaimer:- इस Atiq Ahmed biography in hindi पोस्ट को लिखने के लिए, मैंने अलग अलग News websites और Internet पर उपलब्ध जानकारियों का उपयोग किया है ।

Atiq Ahmed biography highlights

असली नामअतीक अहमद
पेशाराजनीतिज्ञ, अपराधी
जन्म10 अगस्त 1962
जन्म स्थानइलाहाबाद (प्रयागराज)
उम्र60 साल
पिता का नामफिरोज अहमद
माता का नामज्ञात नहीं
भाई का नामअशरफ
पत्नी का नामशाइस्ता परवीन
बच्चों के नामअली अहमद, उमर अहमद, असद अहमद,
अहजान अहमद, और आबान अहमद
शिक्षाआठवीं तक
धर्मइस्लाम
जातिमुस्लिम
नागरिकताभारतीय
मृत्यु का दिन15 अप्रैल 2023
मृत्यु की वजहगोली मारकर हत्या
कुल संपत्ति26 करोड़ (MyNeta)
राजनीतिक पार्टीसमाजवादी पार्टी(सपा)
Join TelegramClick Here
Home PageBiographyinhindi.co.in
Atiq Ahmed biography in hindi

Atiq Ahmed biography in hindi

प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल शूटआउट केस में नाम आने के बाद माफिया अतीक अहमद एक बार फिर सुर्खियों में है। अतीक अहमद को अब पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने का डर सता रहा है।

अतीक के गुनाहों की लिस्ट जितनी लंबी है, उतनी ही लंबी उसकी सियासी उपलब्धियां भी है।

अगर बात करें अतीक अहमद की उपलब्धियों के बारे में। तो, वह एक माफिया है, गैंग लीडर है हिस्ट्रीशीटर है, बाहुबली है, दबंग है, और साथी आतंक का दूसरा नाम है ।

लेकिन इन सारे अच्छी-अच्छी उपलब्धियों के बाद भी अतीक अहमद पांच बार विधायक और एक बार सांसद भी रह चुका है।

मर्डर आतंक और दबंगई के बावजूद अतीक के खिलाफ 100 से ज्यादा अपराधिक मुकदमा दर्ज है । अतीक के विधायक बनने के बाद सिस्टम के इशारे पर कुछ इस तरह नाचता था, कि आज तक उसे एक भी मामले में सजा नहीं हो पाई थी। 

उस समय आती की आतंक के भाव काल का अंदाजा ऐसे भी लगाया जा सकता है की हाई कोर्ट के 10 जजों ने उसके मुकदमे की सुनवाई में शामिल होने से खुद को अलग कर लिया था ।

लेकिन कहते हैं ना कि पाप का घड़ा एक ना एक दिन जरूर भरता है, और अतीक के पाप का घड़ा भी अब भर गया है।

अतीक अहमद इतना शातिर और खूंखार है कि अपराध से लेकर सियासत तक जो भी उसके रास्ते में आया उसका अंजाम उमेश पाल के जैसा ही हुआ। 

योगी राज में भी जेल में रहते हुए वह अपहरण करा कर अपने शिकार को कैद खाने में बुलाकर उनकी पिटाई करता था।

अतीक अहमद कौन है ? Atiq Ahmed kaun hai?

अतीक अहमद की कहानी शुरू होती है इलाहाबाद की गलियों से, जिसे कि अब प्रयागराज के नाम से जाना जाता है।

अतीक अहमद का जन्म इलाहाबाद के चकिया में 10 अगस्त 1962 को  एक बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था।  इनके पिता फिरोज मोहम्मद इलाहाबाद के रेलवे स्टेशन पर टांगा चलाकर परिवार का पालन पोषण करते थे। 

अतीक का पढ़ाई में मन नहीं लगता था।  अतीक ने आठवीं तक की पढ़ाई की है, हालांकि उन्होंने दसवीं की परीक्षा दी थी, लेकिन उसमें वह फेल हो गए।

गरीबी और रातो रात अमीर बनने का सपना अतीक के पिता और अतीक को किस हद तक ले जाने वाले थे इसका अनुमान उन दोनों को नहीं था।

जल्द से जल्द अमीर बनने के लिए अतीक ने जुर्म का रास्ता अपनाया। जवानी की दहलीज पर कदम रखते हैं अतीक के खिलाफ पहला हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया। साल 1979 में महज 17 साल की उम्र में  अतीक के ऊपर मर्डर का इल्जाम लगा।

उम्र बढ़ने के साथ-साथ अतीक के अपराध की दुनिया में भी उसका नाम पढ़ने लगा। इनके ऊपर हत्या, अपहरण, जमीन कब्जा, पुलिस के साथ मारा पीटी, शांति व्यवस्था भंग करने, सरकारी काम में बाधा डालने, जैसे कई आरोपों के खिलाफ केस दर्ज हुए।

इनके ऊपर 100 से ज्यादा मामले दर्ज है, जो उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों और कई बाहरी राज्यों में भी है।

अतीक अहमद का परिवार (Atiq Ahmad Family)

Atique Ahmed son Ali
Atique Ahmed son Ali

अतीक अहमद का जन्म एक बेहद गरीब परिवार में हुआ था, और इनके पिता रेलवे स्टेशन पर तांगा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण किया करते थे।

अतीक ने साल 1996 में शाइस्ता परवीन से शादी कर ली, उन के कुल पांच बेटे हैं मोहम्मद उमर, मोहम्मद अली, मोहम्मद आबान, मोहम्मद अजहम और मोहम्मद असद हैं ।  

इनके पांचों बेटों के ऊपर भी गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, इनमें से दो बेटे अभी भी जेल में बंद है।

अमीर बनने के शौक के चलते अतीक अहमद ने इस अपराध की दुनिया में कदम रखा। ऐसा नहीं है कि अतीक अहमद ही परिवार का पहला व्यक्ति है,  जिसने अपराध की दुनिया में कदम रखा है।

इनके पिता और इनके बड़े भाई भी अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। इसी साल 2023 में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने बहुजन समाज पार्टी को ज्वाइन किया है।

अतीक अहमद कैसे बना अपराधी( Atiq Ahmad become a criminal)

atique ahmed and raju pal murder case
raju pal murder case | Atiq Ahmed biography in hindi

अतीक अहमद 17 साल की उम्र में ही अपराधी बन चुका था। 17 साल की उम्र में उसके ऊपर एक हत्या का इल्जाम लगा था।

इस कांड के बाद  अतीक का डर और आतंक पूरे इलाके में इस तरह फैला जैसे सूखी घास में लगी आग।  डर की आड़ में अतीक अहमद का रंगदारी का धंधा बड़े ही तेजी से चल निकला।

उस समय पति के अलावा एक और नाम चांद बाबा काफी चर्चित था। पुराने शहर के इस गुंडे का खौफ ऐसा था कि चौक और रानी मंडी में पुलिस तक जाने से डरती थी। उस समय अतीक लगभग 22 साल का था।

पुलिस चांद बाबा के खौफ को खत्म करना चाहती थी, इस लिए अतीक अहमद को सियासी और पुलिस दोनों का साथ मिलने लगा। और अतीक ने चांद बाबा की गैंग को एक-एक करके खत्म कर दिया।

अतीक अहमद ने चांद बाबा के गैंग का सफाया तो कर दिया लेकिन अब अतीक पुलिस वालों के लिए एक खतरा बन चुका था।

1986 आते जाते हैं अतीक का गैंग चांद बाबा के गैंग से भी ज्यादा खूंखार हो चुका था।  इसकी गुंडागर्दी के चलते 1 दिन पुलिस वालों ने अतीक को उठाकर जेल में डाल दिया।

 तब उत्तर प्रदेश में वीर बहादुर सिंह की सरकार थी और उस समय प्रधानमंत्री थे राजीव गांधी । अति को पुलिस स्टेशन ले जाए कुछ ही घंटे हुए होंगे।

तभी दिल्ली से अचानक फोन आता है और उत्तर प्रदेश की पुलिस आती को उसके घर तक बहुत ही सम्मान के साथ छोड़ कर आती है।

अतीक अहमद का राजनीतिक सफर (Atiq Ahmed Political Career)

Atique Ahmed biography in Hindi
Atiq Ahmed biography in Hindi

1987 आते-आते अतीक अहमद को पता चल गया था कि जुर्म की दुनिया का बादशाहत बरकरार रखनी है, तो उसे राजनीति में उतारना पड़ेगा।

अति को समझ आ चुका था कि वह राजनीति में आ जाए तो उसकी  ताकत से वह क्या-क्या कर सकता है।

साल 1989 में अतीक ने इलाहाबाद की पश्चिमी सीट से निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ा और विधायक बन गया।  उस समय आती का खौफ इस कदर हावी हो चुका था कि उसके खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कोई तैयार ही नहीं होता था।

साल 1989 से 2009 तक अतीक अहमद पांच बार इलाहाबाद पश्चिम से MLA और एक बार फूलपुर से MP रह चुके हैं।

S.NFromToPositionParty
119891991MLA (1st term) इलाहाबाद पश्चिमIND
219911993MLA (1st term) इलाहाबाद पश्चिमIND
319931996MLA (1st term) इलाहाबाद पश्चिमIND
419962002MLA (1st term) इलाहाबाद पश्चिमSP
520022004MLA (1st term) इलाहाबाद पश्चिमApna Dal
620042009MP (1st term) फूलपुरSP

Atiq Ahmed Murder hindi

15 अप्रैल 2023 की रात प्रयागराज मेडिकल कॉलेज में तीन युवकों ने अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी ।

अभी 1 हफ्ते पहले ही उसके तीसरे बेचते असद को एक मुठभेड़ मैं मार दिया गया था । अतीक का सबसे बड़ा बेटा और दूसरा बेटा अभी उत्तर प्रदेश के लखनऊ की जेल में बंद है ।

जिन तीन लोगों ने अतीक और उसके भाई अशरफ को मारा है । अभी वह तीनों आरोपी जेल जा चुके हैं । इससे पहले भी यह तीनों आरोपी जेल जा चुके हैं अभी पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आरोपी कब और कैसे प्रयागराज में आए थे ।

उनका स्थानीय मददगार कौन है । कौन है, जिसने इन आरोपियों की मदद की है इन तीनों आरोपियों के नाम कुछ इस प्रकार है ।

लवलेश तिवारी बंदा, सनी पुराने हमीरपुर और अरुण मौर्या कासगंज का रहने वाला है ।

पुलिस घटनास्थल और आसपास जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं उन सबको चेक कर रही है । और यह भी पता लगा रही है कि कैमरा और आईडी लेकर आरोपी कब और कैसे अस्पताल में दाखिल हुए थे ।

पुलिस वालों ने जब उन तीनों से सवाल किए तो पहले तीनों ने अलग-अलग बयान दिए मगर कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उन्होंने हत्या की कहानी पुलिस को बता दी ।

आरोपितों ने पुलिस को बताया कि माफिया आती का पाकिस्तान से संबंध था उसने और उसके गैंग में शामिल सदस्यों ने तमाम निर्दोष लोगों का कत्ल किया था ।

अतीक जमीन हड़पने के लिए हत्या करता था और विरोध में गवाही देने वाले को भी मार डालता था ।

उसका भाई अशरफ भी ऐसा ही करता था, इसलिए हमने दोनों को मार डाला ।

पुलिस के अनुसार माफिया अतीक अहमद का ना केवल पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध था बल्कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से भी उसके कनेक्शन सामने आए थे ।

Atique Ahmed biography in hindi: FAQs

अतीक अहमद कौन था ? atiq ahmed kaun tha?

अतीक अहमद एक राजनेता के साथ-साथ माफिया और दंगाई था ।

अतीक अहमद का जन्म कब हुआ था ?

अतीक अहमद का जन्म इलाहाबाद के चकिया में 10 अगस्त 1962 को एक गरीब परिवार में हुआ था।

अतीक अहमद के कितने बेटे हैं ?

अतीक अहमद के कुल पांच बेटे हैं। मोहम्मद उमर, मोहम्मद अली, मोहम्मद आबान,  मोहम्मद अजहम और मोहम्मद असद

अतीक अहमद पर कितने मुकदमे दर्ज हैं?

अतीक के ऊपर हत्या, अपहरण और रंगदारी जैसे सबसे अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

अतीक अहमद के पत्नी का क्या नाम है?

अतीक अहमद के पत्नी का नाम शाइस्ता परवीन है।

Atiq Ahmed biography in hindi : Conclusion

अगर आपको हमारा यह पोस्ट “Atiq ahmed biography in hindi”पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अपने सोशल मीडिया के जरिए जरूर शेयर करें। 

आपको इस “Atiq Ahmed Hindi” पोस्ट को शेयर करने में सिर्फ 10 सेकंड का समय लगेगा लेकिन यह हमारे लिए बहुत कुछ है।आप हमसे जुड़े रहने के लिए हमें सोशल मीडिया जैसे YouTube, Facebook और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।