पत्रकार मनीष कश्यप कौन है? Manish Kashyap Biography in Hindi

पत्रकार मनीष कश्यप का जीवन परिचय | Manish Kashyap Biography in Hindi | Manish Kashyap jivani (Manish Kashyap kaun hai, Wife, Wiki, Famliy, Mother, Father, Brother, Sister, Son, Daughter, Education, Brithday, Career, Awards, Children’s, NetWorth, Hindi)

इस समय यानि मार्च 2023 में मनीष कश्यप के खिलाफ एक FIR दर्ज किया गया है । जिसमे मनीष कश्यप के उपर आरोप लगाए गए हैं की वह तमिलनाडु में रह रहे बिहार के माइग्रेंट वर्कर के पीटे जाने की फेक न्यूज़ फैला रहे हैं ।

इसके लिए मनीष कश्यप को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके ऊपर कई सारे सेक्शन लगाए गए हैं जिसमें से एक सेक्शन है NSA Act ।

NSA यानी (National Security Act) इस एक्ट को किसी व्यक्ति पर तब लगाया जाता है जब सरकार को लगे कि किसी व्यक्ति से देश को खतरा है, तब सरकार उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकती है।

जबसे मनीष कश्यप गिरफ्तार हुए हैं, तब से लोग उनके बारे में और जानने के लिए गूगल पर सर्च कर रहे हैं जैसे कि “Manish Kashyap Kaun Hai?”, “Manish Kashyap Biography in Hindi”

आज कि इस Post में, मैं आपको Manish Kashyap Biography in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे-

इस पोस्ट में मैं मनीष से जुड़ी सारी कंट्रोवर्सी को बहुत ही आसान भाषा में एक्सप्लेन करूंगा ।

अगर अपको, मेरा ये पोस्ट पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपने सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे । आपका एक शेयर मुझे इस तरह के well researched पोस्ट लिखने के लिए Motivate करता है ।

कौन है धारावी की ‘झुग्‍गी की शान’ मलीशा, 15 की उम्र में झटक लीं दो हॉलीवुड फिल्‍में

Disclaimer:- इस पोस्ट को लिखने के लिए, मैंने अलग अलग News websites और Internet पर उपलब्ध जानकारियों का उपयोग किया है ।

मनीष कश्यप कौन है? (Manish Kashyap kaun hai)

मनीष कश्यप एक YouTuber और पत्रकार हैं, जो बिहार के चंपारण जिले में एक छोटे से गांव  डुमरी महनवा के रहने वाले है ।

इनके पिता का नाम उदित कुमार तिवारी है, जो भारतीय सेना के जवान हैं। और इनकी मां एक हाउसवाइफ। मनीष कश्यप के एक बड़े भाई हैं जो किसी निजी कंपनी में काम करते हैं।

मनीष कश्यप एक  मिडिल फैमिली से आते हैं। आज वह जिस मुकाम पर हैं उस मुकाम को उन्होंने अपने खुद के दम पर बनाया है और समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

मनीष कश्यप अभी तक अविवाहित है। वे अपने आप को एक क्रांतिकारी मानते हैं और उनका कहना है कि इस क्रांतिकारी को कौन अपनी बेटी देना पसंद करेगा, इसलिए वे अपना जीवन देश  के हित में  काम करके बताना चाहते हैं।

मनीष कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार क्यों किया ?

Manish Kashyap at jagdishpur police station
Manish Kashyap at jagdishpur police station

मार्च 2023 में मनीष कश्यप के खिलाफ एक FIR दर्ज किया गया । इसमें बताया गया है कि वह तमिलनाडु में रह रहे हैं बिहार के माइग्रेंट वर्कर्स के पीटे जाने की फेक न्यूज़ फैला रहे हैं ।  

फेक न्यूज़ फैलाने के कारण मनीष कश्यप के ऊपर बिहार में 14 और तमिलनाडु में 13 मामले दर्ज किए जा चुके हैं ।

पुलिस और EOU के बार-बार प्रयास करने के बाद भी मनीष कश्यप थाने में पेश नहीं हो रहे थे। उसके बाद उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया गया। पुलिस और उनकी टीमों ने मनीष कश्यप के सभी ठिकानों पर छापामारी की लेकिन फिर भी वह हाजिर नहीं हुए।

इसके बाद कोर्ट के आदेश पर मनीष कश्यप के गांव में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में उनके घर को कुर्क करने की कार्रवाई की गई। इसके तुरंत बाद भी मनीष कश्यप ने जिले के जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया।

यह कुर्की रंगदारी और सरकार के काम में बाधा डालने के मामले में की गई। 31 मार्च 2021 को मनीष कश्यप ने एसबीआई की ब्रांच के मैनेजर से रंगदारी मांगी थी।

पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार बेतिया में मनीष कश्यप के खिलाफ मामले दर्ज है

पत्रकार मनीष कश्यप का जीवन परिचय ( Manish Kashyap jivani )

नाम (Name)Maleesha Kharwa
पेशा (Profession)1. Model
2. Social Media Influencer
जन्म (Date Of Birth)13 January 2008
जन्म स्थान (Birth Place)Mumbai, India
पिता का नामMukesh Kharwa
माता का नाम जल्दी अपडेट करेंगे
बहन का नाम अज्ञात
राशि (Zodiac Sine)Capricorn
धर्म (Religion)हिंदू
जाति (Cast)kharwa
उम्र (Age)15 वर्ष (2023 में )
गृह नगर (Home Town)सोनीपत
नागरिकता (Nationality)भारतीय
लंबाई (Height)5 फीट 3 इंच (लगभग)
वजन (Weight)50 किलोग्राम (लगभग)
आंखों का रंग (Eyes Colour)गहरे भूरे रंग
बालों का रंग (Hair Colour)हल्का ऐश ब्राउन
शिक्षा (Education)Favorite song
स्कूल (School)वह मुंबई के एक सरकारी स्कूल में पढ़ रही है।
प्रेमिका (Boyfriends)ज्ञात नहीं
कुल संपत्ति (Net Worth)60 लाख
शौक (Hobby)Dance
Favorite SongTu Aake Dekhle by King
Favorite DessertCake
Favourite SubjectEnglish
Join TelegramClick Here
Home PageBiographyinhindi.co.in

Manish Kashyap Biography in Hindi

मनीष कश्यप को आज कौन नहीं जानता, इनका असली नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी है । उनका जन्म 9 मार्च 1991 को बिहार के पश्चिमी चंपारण के गांव डुमरी महनवा में हुआ था ।

मनीष कश्यप के पिता का नाम उदित कुमार तिवारी है जो इस समय भारतीय सेना में कार्यरत हैं । मनीष कश्यप की शुरुआती पढ़ाई लिखाई उनके गांव के एक सरकारी स्कूल में हुई है ।

मनीष कश्यप के एक बड़े भाई हैं जो किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं ।

मनीष कश्यप के पत्रकारिता का अंदाज लाखों लोगों को पसंद आता है और इनके वीडियो में मिलियंस में views आते हैं ।

Manish Kashyap Social Media Account

Account NameURL Links
YouTubeSach Tak News
Websitesachtaknews.com
InstagramEr Manish Kasyap
FacebookManish Kasyap- Son Of Bihar
Facebook PageBiography in Hindi

मनीष कश्यप का शिक्षा (Manish Kashyap Education)

मनीष कश्यप की शुरुआती पढ़ाई लिखाई उनके गांव के सरकारी स्कूल में ही हुई है । आगे की पढ़ाई करने के लिए मनीष कश्यप महाराष्ट्र चले गए । साल 2016 में उन्होंने महाराष्ट्र के पुणे के सावित्रीबाई फूले यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की ।

इसी बीच उनकी रूचि पत्रकारिता की ओर बढ़ने लगी । उन्हें वीडियो बनाना अच्छा लगने लगा । डिग्री हासिल करने के बाद मनीष कश्यप नौकरी करने के बजाए अपने गांव लौट आए ।

अपने गांव वापस आने के बाद मनीष कश्यप फेसबुक और यूट्यूब पर आसपास की खबरों की वीडियो बनाकर डालने लगे । मनीष कश्यप ने शतक नाम से एक युटुब चैनल शुरू किया और उस पर सरकार की गलतियां भ्रष्टाचार से जुड़ी वीडियो बनाकर डालने लगे ।

इस समय मनीष कश्यप के युटुब चैनल आज तक न्यूज़ पर 6.5 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है । वही उनके फेसबुक पर 4.1 मिलीयन फॉलोअर्स और उनके इंस्टाग्राम के ऊपर तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है ।

मनीष कश्यप विवाद (Manish Kashyap controversy)

मनीष कश्यप से जुड़ी कई सारी कंट्रोवर्सी हैं, लेकिन हाल ही में उनके ऊपर FIR दर्ज किया गया है । जिसमें इनके ऊपर फेक न्यूज़ फैलाने का आरोप लगाया गया है ।

दरअसल, मनीष कश्यप ने अपने यूट्यूब चैनल पर कई सारे ऐसे वीडियो बनाए हैं जिसमें उन्होंने बताया है कि बिहार के मजदूरों को तमिलनाडु में पीटा जा रहा है ।

एफ आई आर दर्ज होने के बाद, कई दिनों तक मनीष कश्यप इधर-उधर भागते रहे । लेकिन, जब मनीष कश्यप के घर पर कुर्की की कार्रवाई करी गई । तब मनीष कश्यप ने जिले के जगदीशपुर थाने में अपने आप को सरेंडर कर दिया ।

इस समय मनीष कश्यप के ऊपर NSA act लगाया गया है ।

Manish Kashyap Biography in Hindi (FAQs)

मनीष कश्यप कौन है?

मनीष कश्यप बिहार के रहने वाले एक यूट्यूब और पत्रकार है ।

मनीष कश्यप की उम्र क्या है ?

मनीष कश्यप का उम्र 33 वर्ष है । उनका जन्म 9 मार्च 1991 को पश्चिमी चंपारण के डुमरी गांव में हुआ था ।

मनीष कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार क्यों किया ?

तमिलनाडु में रह रहे हैं बिहार के माइग्रेंट वर्कर्स के पीटे जाने की फेक न्यूज़ फैलाने के सारण मनीष कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

Manish Kashyap net worth कितना है ?

एक रिपोर्ट के मुताबिक मनीष कश्यप का नेटवर्थ 63 लाख रुपए है । मनीष कश्यप अपने यूट्यूब चैनल से साल के 15 से 20 लाख रुपए कमा लेते हैं ।

मुझे आशा है कि आपको मेरा यह पोस्ट “Manish Kashyap Biography in hindi” जरूर पसंद आया होगा । अगर आपको मेरा यह पोस्ट पसंद आया तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ।