कौन है अमृतपाल सिंह? Amritpal Singh biography in Hindi 2023

Amritpal Singh Biography In Hindi | Amritpal Singh Kaun hai | अमृतपाल सिंह का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, वारिस पंजाब दे, दीप सिद्धू (Amritpal Singh Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Warish Panjab De, Deep Siddhu, Career, Awards, Wife, Children’s, Net Worth, Warish Panjab De Precedent)

अमृतपाल सिंह पंजाब के एक युवा सिख एवं पंजाब के एक सामाजिक कार्यकर्ता है, जो सिख धर्म के प्रचारक हैं और उन्हें ‘वारिस पंजाब’ के नाम से भी जाना जाता है। अमृतपाल सिंह, दीप सिद्धू की मृत्यु के बाद बारिश पंजाब दे ग्रुप का संचालन कर रहे हैं।

आज कि इस Post में, मैं आपको Amritpal Singh Biography In Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे-

अगर अपको, मेरा ये पोस्ट पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपने सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे । आपका एक शेयर मुझे इस तरह के well researched पोस्ट लिखने के लिए Motivate करता है ।

Disclaimer:- इस पोस्ट को लिखने के लिए, मैंने अलग अलग News websites और Internet पर उपलब्ध जानकारियों का उपयोग किया है ।

Table of Contents

अमृतपाल सिंह का जीवन परिचय (Amritpal Singh biography in Hindi)

Full nameAmritpal Singh Sandhu
अन्य नामअमृतपाल सिंह बांकेवाला
अमृतपाल सिंह खालसा
भाई अमृतपाल सिंह
जन्म18 जनवरी 1993
पिता का नामतरसीम सिंह
माता का नामबलविंदर कौर
जन्म स्थानJallupur Khaira, Baba Bakala, Amritsar,
Punjab, India
भाई का नामपता नहीं
बहन का नामपता नहीं
पत्नी का नामकिरणदीप कौर
पेशाएक्टिविस्ट
पढाई 10वीं पास
धर्म सिख
जातिपंजाबी
कुल सम्पति$2 मिलियन (2023)
Join TelegramClick Here
Home pageBiographyinhindi.co.in

अमृतपाल सिंह कौन है? (Who Is Amritpal Singh?)

Amritpal singh kaun hai
Amritpal singh kaun hai

अमृतपाल सिंह एक पंजाबी युवा एवं पंजाब के एक सामाजिक कार्यकर्ता है । वैसे तो कहन के लिए ये एक सामाजिक कार्यकर्ता है, लेकिन इनका मकसद कुछ और ही है। खालिस्तानी ताकतों को एकजुट करने वाले अमृतपाल सिंह पंजाब में बारिश पंजाब दे संगठन को भी संचालित करते हैं।

इस संगठन को एक्टर और एक्टिविस्ट दीप सिद्धू ने बनाया था। 15 फरवरी 2022 को दीप सिद्धू की सड़क हादसे में अचानक मौत हो जाने के बाद, Waris Panjab De ने 04 March 2022 को एक एक लेटर पब्लिश किया ।  जिसमें उन्होंने अमृतपाल सिंह को इस ऑर्गेनाइजेशन का लीडर बना दिया । amritpal singh waris punjab de

अमृतपाल सिंह और इनके जैसे सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक ही मकसद है पंजाब को भारत से अलग करना और अपने लिए एक अलग देश बनाना जिसका नाम होगा खालिस्तान । अमृतपाल सिंह ने किसान आंदोलन में भी रुचि दिखाई थी। उस समय दुबई में होने के कारण, उन्होंने इसके लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया ।

अमृतपाल ने अपनी शुरुआती शिक्षा गांव के ही स्कूल में पूरी की, उसने 10वीं तक पढ़ाई की है । हालांकि उसने पॉलिटेक्निक का कोर्स join किया था, लेकिन पूरा नहीं ।

वारिस पंजाब दे क्या है (What is Varis Punjab de)

पंजाब के चुनाव से पहले 30 सितंबर 2021 को दीप सिंधु ने वारिस पंजाब के नाम के इस संगठन की शुरुआत की थी । उस समय इसे “पंजाब के अधिकारों  की रक्षा करने और सामाजिक मुद्दों”  को उठाने वाला संगठन बताया गया था । 

2020 में हुए किसान आंदोलन का समर्थन करके दीप सिंधु चर्चा में आया. इस दौरान हुई हिंसा में उसे गिरफ्तार भी किया गया ।  लाल किले पर सिख धर्म से जुड़ा एक झंडा फहराने के आरोप में और देशद्रोह के मुकदमा चला । 

आपको बता दें कि दीप सिद्धू का असली नाम संदीप सिंह है । वह एक सिंगर होने के साथ-साथ वकील भी थे । दीप सिद्धू के मौत के बाद जबसे अमृतपाल सिंह ने इस संगठन की कमान संभाली है। तब से वह इस संगठन का इस्तेमाल कर खालिस्तानी आंदोलन को  बढ़ावा दे रहा है।

Amritpal Singh khalistan का बहुत बड़ा सपोर्टर है वह चाहता है कि सिखों के लिए एक अलग देश बने।

Amritpal Singh Controversy (विवाद क्या है)

Amritpal singh image
Amritpal singh image

इसी साल 24 फरवरी 2022 को अमृतपाल सिंह और हथियारों से लैस उनके समर्थकों ने अपने साथियों को हवालात से छुड़ाने के लिए, अजनाला थाने पर हमला बोल दिया था। अमृतपाल सिंह और उनके समर्थकों ने सिखों के पवित्र ग्रंथ, गुरु ग्रंथ साहिब को एक पालकी में रखकर लाया था, इसलिए पुलिस ने जवाबी कार्रवाई नहीं की थी। इसका नतीजा यह हुआ,की कुछ पुलिस कर्मियों को चोटें आईं।

अमृतपाल सिंह या उनके समर्थकों के खिलाफ कोई FIR दर्ज नहीं की गई थी, जिससे लोगों में यह धारणा बन गई कि पंजाब सरकार उनके और ‘वारिस पंजाब दे’ के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई नहीं कर रही है। कुछ दिन बाद अमृतपाल ने कहा कि अगर केंद्र सरकार भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहती है तो उनकी खालिस्तान की मांग भी जायज है। उन्होंने सरकार को कार्रवाई के खिलाफ चेतावनी दी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या की याद दिलाई।

किसी भी राजनीतिक व्यवस्था के लिए कार्रवाई करने का इतना भर बहाना काफी होता है, लेकिन पंजाब सरकार ने रणनीति बनाने में कुछ समय लिया। इसने केंद्र सरकार से भी संपर्क किया और आखिरकार 18 मार्च को कार्रवाई की शुरुआत करें। हालांकि अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है, उसके अधिकांश सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और कुछ पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Amritpal Singh Education

Amritpal singh in dubai
Amritpal singh in dubai

अमृतपाल सिंह ने अपनी  शुरुआती शिक्षा अपने गांव में रहकर ही पूरी की। उसने तो अभी तक की पढ़ाई अपने गांव में पूरी की ।  फिर उसके बाद उसने पॉलिटेक्निक का कोर्स ज्वाइन किया था, लेकिन इसे पूरा करने से पहले ही वह दुबई चला गया और वहां जाकर ट्रांसपोर्ट का काम करने लगा।

Amritpal shing Arrest Hindi

36 दिनों से फरार  खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर अमृतपाल ने इतनी आसानी से सरेंडर क्यों कर दिया ।

दर्शन 3 दिन पहले ही भगोड़े की पत्नी किरणदीप कौर को गुरुवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोका गया था ।  जिसके बाद से वह जांच एजेंसी के रडार पर आ गई थी ।

अमृतपाल ने पत्नी पर जांच एजेंसी का शिकंजा कसने के बाद ही सरेंडर करने का फैसला किया । उसे डर लगने लगा था कि कहीं उसका पूरा परिवार पुलिस के रडार में ना आ जाए ।

उसे इस बात का भी अंदेशा हो चुका था कि वह अब ज्यादा दूर तक नहीं भाग सकता है क्योंकि जांच एजेंसियों ने उसे पूरी तरह से घेर लिया था ।

उसके सभी साथियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था ।  अमृतपाल सिंह चाहता था कि पहले उसकी पत्नी सुरक्षित देश से बाहर निकल जाए।

उसे डर था कि अगर पहले वह चला गया तो उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।,अमृतपाल सिंह पुलिस से बचने के लिए पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, और दिल्ली के बीच घूमता रहा क्योंकि वह ज्यादा समय के लिए एक ही जगह पर नहीं रुक सकता था ।

Amritpal Singh FAQ:-

who is amritpal Singh in Hindi

अमृतपाल सिंह पंजाब के एक युवा सिख एवं पंजाब के एक सामाजिक कार्यकर्ता है, जो सिख धर्म के प्रचारक हैं और उन्हें ‘वारिस पंजाब’ के नाम से भी जाना जाता है।

अमृतपाल सिंह और दीप सिद्धू की मुलाकात कहां हुई?

अमृतपाल सिंह और दीप सिद्धू की कभी भी आमने-सामने मुलाकात नहीं हुई है ।  इन दोनों लोगों की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए ही हुई है।

अमृतपाल सिंह का क्या मकसद है?

अमृतपाल सिंह पंजाब का सामाजिक कार्यकर्ता है, जो सिख धर्म का प्रचारक हैं और यह वारिस पंजाब दे नाम के संगठन का लीडर भी है । अमृतपाल सिंह का मकसद भारत के लोगों को भड़का कर, भारत के दो हिस्से करना है।

अमृतपाल सिंह कहां रहते हैं?

फिलहाल अमृतपाल सिंह को एक भगोड़ा घोषित कर दिया गया है क्योंकि जब से पंजाब पुलिस ने अमृतपाल  सिंह के खिलाफ  गिरफ्तारी का वारंट निकाला है तब से अमृतपाल सिंह छुपता फिर रहा है ।

अमृतपाल सिंह की पत्नी कौन है?

अमृतपाल सिंह की पत्नी का नाम है किरणदीप कौर जो UK की NRI  है। इन दोनों ने फरवरी 2022 में शादी की थी ।

amritpal singh arrest hua ya nahin?

अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने 23 अप्रैल 2023 को सुबह 6:45 बजे रोडे वालों गुरुद्वारे के बाहर गिरफ्तार कर लिया है ।