Satya Pal Malik Biography in Hindi | सत्यपाल मलिक जीवनी 2023

Satya Pal Malik Biography in Hindi | सत्यपाल मलिक जीवनी ( Satya pal malik jivani, Satya pal malik kaun hai, Bio, Wife, Age, Net Worth, Income, Son, Daughter, Fathaer, Mother, Sister, Brother, Cars, Dogs, Political Party, Instagram, Facebook, Twitter, Caste, Religion, Speech, Pulwama, Statement, Education, Career, )

इन दिनों Satya Pal Malik सुर्खियों में बने हुए हैं । सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर कई सारे गंभीर आरोप लगाए हैं ।

सत्यपाल मलिक ने भाजपा की केंद्र सरकार के ऊपर 2019 के पुलवामा हमले का आरोप लगाया है । उनका कहना है कि सीआरपीएफ में एयरक्राफ्ट की मांग की थी लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ को एयरक्राफ्ट देने से इंकार कर दिया था ।

और सड़क मार्ग पर प्रभावी ढंग से सुरक्षा का इंतजाम भी नहीं किया गया था जिसके कारण 2019 का पुलवामा हमला हुआ जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे ।

आगे पोस्ट में हम इन सारी बातों को और भी गहराई से जानेंगे । इसके लिए आपको पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना होगा ।

इस पोस्ट में मैंने सत्यपाल मलिक की जीवनी (Satya pal Malik Biography in Hindi ) और उनके द्वारा सरकार पर लगाए गए आरोपों के बारे में लिखा है ।

अगर अपको, मेरा ये पोस्ट पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपने सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे । आपका एक शेयर मुझे इस तरह के well researched पोस्ट लिखने के लिए Motivate करता है ।

कौन है धारावी की ‘झुग्‍गी की शान’ मलीशा, 15 की उम्र में झटक लीं दो हॉलीवुड फिल्‍में

Disclaimer:- इस पोस्ट को लिखने के लिए, मैंने अलग अलग News websites और Internet पर उपलब्ध जानकारियों का उपयोग किया है ।

सत्यपाल मलिक जीवनी ( Satya Pal Malik Jivani)

नाम (Name)Satya Pal Malik
जन्म (Date Of Birth)25 दिसंबर 1946
जन्म स्थान (Birth Place)हिसावाड़ा, संयुक्त प्रांत, ब्रिटिश भारत
पिता का नामबुद्ध सिंह
माता का नामजगबीरी
भाई का नामज्ञात नहीं
बहन का नामज्ञात नहीं
पत्नी का नामइकबाल मलिक
राशिमकर
धर्महिंदू
जातिजाट
उम्र77 वर्ष 2023 के अनुसार
गृह नगरहिसावाड़ा, संयुक्त प्रांत, ब्रिटिश भारत
नागरिकताभारतीय
लंबाई5 फीट 7 इंच
वजन95 किलो ग्राम
आंखों का रंगहल्का भूरा
बालों का रंगसफेद
शिक्षाएलएलबी, बीएससी
कुल संपत्तिएक से दो करोड़

सत्यपाल मलिक सोशल मीडिया (Satya Pal Malik Social Media)

Social Media NameAccount Links
TwitterClick Here
FacebookClick Here
InstagramClick Here
YouTubeClick Here
TelegramClick Here
WebsiteBiographyinhindi.co.in
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Governor Satya pal Malik (@satya_pal_malik_governor)

Satya Pal Malik Biography in Hindi

सत्यपाल मलिक का जन्म 24 जुलाई 1946 को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के हिसवाड़ा नाम के गांव में एक जाट परिवार में हुआ था ।

उनके पिता का नाम बुध सिंह और माता का नाम जगबीरी देवी था । उनके पिता एक किसान थे और उनकी माता ग्रहणी थी ।

जब सत्यपाल मलिक केवल 2 साल के थे तब दुर्भाग्य से उनके पिता का निधन हो गया । उनके पिता के गुजर जाने के बाद, उनका पालन पोषण उनकी मां ने किया ।

सत्य पाल मलिक शिक्षा(Satya Pal Malik Education)

सत्यपाल मलिक ने अपनी शुरुआती शिक्षा पास के एक गांव के प्राथमिक स्कूल से शुरू की और फिर उन्होंने अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई ढिकौली गांव के इंटर कॉलेज से पूरी की ।

हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद, अपने हायर एजुकेशन के लिए सत्यपाल मलिक मेरठ चले गए और वहां एक कॉलेज में अपनी पढ़ाई जारी रखें ।

उन्होंने 1966 में bachelor of science अपनी डिग्री पूरी की और फिर कानून की पढ़ाई करने लगे । 3 साल बाद उन्होंने अपनी कानून की डिग्री (LLB) भी पूरी कर ली ।

अपने कॉलेज के दौरान ही उनकी दोस्ती एक नेता से हो गई और फिर वह एक समाजवादी नेता के रूप में छात्र राजनीति में सक्रिय हो गए ।

लोग कहते हैं कि सत्यपाल मलिक मशहूर नेता राम मनोहर लोहिया से प्रभावित थे । मलिक अपने पसंदीदा नेता की तरह बनना चाहते थे और इस तरह उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की ।

सत्य पाल मलिक प्राम्भिक करियर(Satya Pal Malik Career)

Satya Pal Malik Biography in Hindi
Satya Pal Malik Biography in Hindi

सत्यपाल मलिक का भी दूसरे नेताओं की तरह ही राजनीति में आगमन छात्र राजनीति से हुआ था । वे पहली बार 1968 में मेरठ कॉलेज के छात्र संघ का चुनाव लड़े और पहले छात्र अध्यक्ष चुने गए ।

उन दिनों वे मेरठ कॉलेज में कानून की पढ़ाई कर रहे थे । सत्यपाल मलिक को मेरठ कॉलेज में दो बार छात्र संघ का अध्यक्ष चुना जा चुका है ।

सत्यपाल मलिक ने अपना करियर एक सामाजिक कार्यकर्ता और सामाजिक उपक्रमों के प्रबंधक के रूप में शुरू की थी । उन्होंने भारतीय जन संघर्ष में भी अपनी भूमिका निभाई थी जहां वे सामाजिक और आर्थिक न्याय और गांव के विकास के लिए लड़े थे ।

उन्होंने ग्रामीण विकास, किसान कल्याण, शिक्षा, और स्वस्थ के क्षेत्र में काम किया ।

सत्यपाल मलिक का राजनीतिक करियर ( Satyapal Malik Political career )

1974 में, सत्यपाल मलिक ने बागपत से चुनाव लड़ा और चौधरी चरण सिंह के भारतीय क्रांति दल से विधान सभा सदस्य (MLA ) के रूप में चुने गए ।

इस चुनाव में उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी के आचार्य दीपांकर को हराया था और 42.4 फ़ीसदी वोट हासिल किए थे ।

इस जीत से उन्हें एक क्षेत्रीय नेता के रूप में पहचान हासिल करने में मदद मिली । उन्होंने अपने कार्यकाल में किसानों से जुड़े मुद्दों को बड़े ही जोरों शोरों से सभा में उठाया ।

उन्हें दो कार्यकाल के लिए उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्यसभा के सदस्य के रूप में भी चुना गया था । पहली बार 1980 से 1986 तक के लिए और दूसरी बार 1986 से 1992 तक के लिए ।

साल 1984 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी दामन थाम लिया था, लेकिन इस पार्टी में वह ज्यादा दिन टिक नहीं पाए । जब बोफोर्स घोटाले में राजीव गांधी का नाम सामने आया और कांग्रेस सरकार का देशव्यापी विरोध हुआ, तो मलिक ने पार्टी छोड़ दी और 1988 में वीपी सिंह की अगुवाई वाली जनता दल में शामिल हो गए ।

1989 में जनता दल के उम्मीदवार के रूप में सत्यपाल मलिक अलीगढ़ के लोकसभा के लिए चुने गए थे । यह वह समय था जब उनको पहली बार लोकसभा के लिए चुना गया था ।

यह एक ऐसा समय था जिसने सत्यपाल मलिक को एक क्षेत्रीय नेता से एक राष्ट्रीय नेता के रूप में उनको चिन्हित किया ।

हालांकि 1996 में उन्होंने फिर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अलीगढ़ से चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें इस बार एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा ।

जब देश में अटल बिहारी बाजपेई का युग शुरू हुआ, तो सत्यपाल मलिक ने 2004 में भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) में शामिल हो गए । फिर 2004 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर बागपत से चुनाव लड़े लेकिन इस बार भी उन्हें पराजय ही हासिल हुई ।

क्योंकि वह पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पुत्र अजीत सिंह से हार गए थे । हालांकि इस बार हार के बावजूद भी उन्होंने दल नहीं बदला और भाजपा के साथ जुड़े रहे ।

साल 2014 में, लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने सत्यपाल मलिक को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया ।

उनके अब तक के राजनीतिक जीवन में यह उनके लिए सबसे जिम्मेदारी वाला काम था क्योंकि अब तक भाजपा देश की एक प्रमुख पार्टी बन चुकी थी ।

इससे पहले उन्हें पार्टी की ओर से राजस्थान में हो रहे विधानसभा चुनाव की देखरेख की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी । इसके अलावा उन्हें भाजपा किसान मोर्चा का प्रभारी भी बनाया गया था, जो पार्टी के भीतर कृषि मामलों से संबंधित समस्याओं की देखरेख करता है ।

साल 2017 में, सत्यपाल मलिक को बिहार का राज्यपाल बनाया गया था, जो उनके लिए काफी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी थी । पिछले राज्यपाल रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने के बाद 30 सितंबर 2017 को बिहार के 27 में राज्यपाल के रूप में मलिक ने पदभार को ग्रहण किया ।

30 सितंबर 2017 से 21 अगस्त 2018 तक उन्होंने बिहार के राज्यपाल के रूप में काम किया ।

23 अगस्त 2018 को सत्यपाल मलिक को जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल के रूप में उस समय के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा नियुक्त किया गया था । राज्यपाल के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए एक महत्वपूर्ण संवैधानिक निर्णय लिया गया था जम्मू को विशेष दर्जा दिया गया था ।

उन्होंने 23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर 2019 तक जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल के रूप में काम किया । बाद में उन्हें 3 नवंबर 2019 को गोवा के 18वे राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया ।

3 नवंबर 2019 से 18 अगस्त 2020 तक उन्होंने गोवा के राज्यपाल के रूप में काम किया । 18 अगस्त 2020 से 4 अक्टूबर 2022 तक के लिए उन्होंने मेघालय के 19 वे राज्यपाल के रूप में काम किया ।

Satya Pal Malik Jivani
Satya Pal Malik Jivani

Satyapal Malik Political Career: Highlight

वर्षपद
1974बागपत से विधायक बने
1980लोकदल से राज्यसभा का चुनाव जीता
1984कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सदस्य बने
1989जनता दल टिकट से अलीगढ़ से लोकसभा सदस्य चुने गए
1996समाजवादी पार्टी के टिकट से अलीगढ़ से लोकसभा चुनाव हारे
2004भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए
2012भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने
30 सितंबर 2017 से 21 अगस्त 2018 तकबिहार के राज्यपाल बने
23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर 2019 तकजम्मू कश्मीर के राज्यपाल बने
3 नवंबर 2019 से 18 अगस्त 2020 तकगोवा के राज्यपाल बने
18 अगस्त 2020 से 3 अक्टूबर 2022 तकमेघालय के राज्यपाल बने

सत्यपाल मलिक विवाद (Satyapal Malik controversy)

1. पटना में कश्मीर से ज्यादा मर्डर होते हैं:-

7 जनवरी 2019 को सत्यपाल मलिक ने एक बयान दिया कि जम्मू-कश्मीर में कानून व्यवस्था किसी भी अन्य राज्य से अच्छी है । सत्यपाल मलिक जम्मू कश्मीर के राज्यपाल थे।

जम्मू कश्मीर के ऑर्डर की तुलना बिहार की राजधानी पटना से की उन्होंने कहा कि पटना में 1 दिन में जितनी हत्या हो जाती हैं, उतनी हत्या कश्मीर में 1 सप्ताह में होती है ।

सत्यपाल मलिक के विवादित बयान को एक वाक्य में कहा जाए तो उनका कहना था कि पटना में कश्मीर से ज्यादा मर्डर होते हैं ।

2. पत्रकार दुर्गा सिंह केस:-

साल 2018 में  बाड़मेर के पत्रकार दुर्ग सिंह राजपुरोहित को  एससी एसटी केस में गिरफ्तार कर पटना ले आया गया था ।

तब चारों तरफ चर्चा जोरों पर था कि दुर्ग सिंह को सत्यपाल मलिक की भतीजी से जुड़ना महंगा पड़ गया ।

इस पूरे प्रकरण में सत्यपाल मलिक की भतीजी के विरोधियों ने आरोप लगाया था कि मलिक के प्रभाव का इस्तेमाल कर दुर्ग सिंह राजपुरोहित को फर्जी एससी एसटी केस में फसाया गया है ।

इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया था कि सीधे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस मामले की जांच करने का आदेश देना पड़ा था ।

3.  किसान आंदोलन के समर्थक:-

सत्यपाल मलिक देशभर में चल रहे कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रहे थे ।

उन्होंने कहा यदि किसानों का प्रदर्शन जारी रहा तो वह अपने पद से इस्तीफा देकर उनके साथ खड़े होने के लिए तैयार हैं ।

उन्होंने आगे कहा कि अगर यह कृषि कानून केंद्र सरकार द्वारा वापस ले लिया जाता है तो यह किसानों के लिए एक ऐतिहासिक जीत होगा। 

4.  फाइल मंजूरी के लिए 300 करोड़:-

सत्यपाल मलिक ने राजस्थान के झुंझुनू में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की जब मैं जम्मू एंड कश्मीर का राज्यपाल था तो मेरे पास मंजूरी के लिए दो फाइनल लाई गई थी ।

एक अंबानी और दूसरे RSS. से संबंधित व्यक्ति की थी ।

उन्होंने कहा दोनों विभागों के सचिवों ने मुझे बताया था कि उनमें अनैतिक कामकाज जुड़ा हुआ है । इसलिए दोनों सौदे रद्द कर दिए गए हैं । अगर आप इन फाइलों की  मंजूरी दे दे तो आपको इसके लिए 150 -150  करोड़ रुपए मिलेंगे  ।

उनके इस दावे की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश जम्मू कश्मीर प्रशासन ने केंद्र सरकार से की थी जिसे अब केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है ।

सत्यपाल मलिक की पत्नी ( Satya pal malik wife)

सत्यपाल मलिक ने 14 दिसंबर 1970 को इकबाल मलिक से अपनी शादी रचाई थी । इनकी पत्नी का नाम इकबाल मलिक है जो कि इस्लाम धर्म से आती हैं । जबकि सत्यपाल मलिक हिंदू धर्म का पालन करते हैं और वह एक जाट परिवार से आते हैं ।

सत्य पाल मलिक  नेटवर्थ (Satya Pal Malik Net Worth)

सत्यपाल मलिक 2004 के लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार के रूप में अपना हलफनामा दर्ज किया तो उन्होंने अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति की जानकारी कुछ इस प्रकार दी । जिसको मैंने नीचे लिखा हुआ है ।

  • खेती वाली जमीन – 13,00,000 लाख रूपये
  • गैर-खेती वाली जमीन – Nil
  • बिल्डिंग – 1,00,000 लाख रूपये
  • आवासीय भवन – 40,00,000 लाख रूपये
  • कैश – 35,000 हजार रूपये
  • बैंक डिपॉजिट एवं अन्य जमा – 19,44,000 लाख रूपये
  • बांड्स एवं शेयर – 2,10,000 लाख रूपये
  • वाहन – Nil
  • ज्वेलरी – 1,00,000 लाख रूपये
  • अन्य सम्पत्ति – 22,89,000 लाख रूपये
  • कुल संपत्ति – 76,89,000 लाख रूपये

Disclaimer – संपत्ति संबंधी यह जानकारी उनके द्वारा 2004 के लोकसभा चुनाव के समय उम्मीदवार के रूप में हलफनामे में दी गई थी.

सत्य पाल मलिक के बारे में रोचक तथ्य (Satya Pal Malik Facts)

  • उन्होंने अपना पहला चुनाव 1968 में छात्र संघ चुनाव के रूप में लड़ा था । जब वह मेरठ कॉलेज के छात्र थे उन्हें वहां प्रथम छात्र परसेंट के रूप में चुना गया था ।
  • उन्होंने राजनीति में छात्र राजनीति के माध्यम से कदम रखा था ।
  • वह भारतीय राजनेता है जो भाजपा के सदस्य हैं ।
  • उन्होंने अब तक चार पार्टियों में चुनाव लड़ चुके हैं ।
  • उत्तर प्रदेश के राज्यसभा के सदस्य के रूप में भी चुनाव लड़ा था और वे दो बार राज्यसभा के सदस्य चुने जा चुके हैं ।
  • उन्हें पहली बार 1989 में अलीगढ़ से लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ते वक्त हार का सामना करना पड़ा था ।

सत्यपाल मलिक लेटेस्ट न्यूज़ (Satya Pal Malik latest news)

14 अप्रैल 2023 को करण थापर को दिए गए एक इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने पुलवामा हमले और नरेंद्र मोदी पर अपने विचार व्यक्त किए हैं ।

सतपाल मलिक ने तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह को लेकर सवाल उठाए थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र किया था ।

उन्होंने दावा किया था की इतना बड़ा सीआरपीएफ का काफिला कभी सड़क मार्ग से नहीं जाता और इसलिए सीआरपीएफ ने गृह मंत्रालय से एयरक्राफ्ट देने की मांग की थी जिसे मंत्रालय ने ठुकरा दिया था ।

मलिक ने कहा कि सीआरपीएफ को सिर्फ 5 एयरक्राफ्ट की ही जरूरत थी अपने सैनिकों को ले जाने के लिए लेकिन उन्हें साफ मना कर दिया गया और उन्हें सड़क मार्ग से जाने की सलाह दी गई ।

उन्होंने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम ने मुझे  जब फोन कॉल किया तब उन्होंने कहा था कि यह हमारी गलती के कारण हुआ है ।

प्रधानमंत्री ने मुझसे इस मामले पर चुप रहने के लिए कहा और किसी से कुछ नहीं करने के लिए कहा था ।

आगे सत्यपाल मलिक ने एनएसए अजीत दोवाल का जिक्र करते हुए कहा था कि समझ आ गया था कि सरकार  इस हमले का पूरा टुकड़ा पाकिस्तान पर पड़ने वाली है जिससे लोकसभा चुनाव में फायदा लिया जा सके ।

हालांकि, अभी के गृह मंत्री अमित शाह ने सत्यपाल मलिक के खुलासे पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं ।

अमित शाह ने सत्यपाल मलिक पलटवार करते हुए पूछा यह सारी बातें हमारा साथ छोड़ने के बाद ही क्यों याद आ रही है? उन्होंने कहा कि अंतरात्मा उस वक्त क्यों जागृत नहीं होती जब लोग सत्ता में होते हैं ।

अमित शाह ने सत्यपाल मलिक के विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इस पर जनता को सोचना चाहिए । क्या सत्यपाल मलिक की बात सही है अगर हां तो वे गवर्नर रहते हुए चुप क्यों रहे?

 सत्यपाल मलिक को गवर्नर रहते हुए ही इस विषय पर बोलना चाहिए था ।

Satya pal malik biography in hindi: FAQs

Satya Pal Mailk kaun hai?

सत्यपाल मलिक एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जो भारत के अलग-अलग राज्यों में राज्यपाल के रूप में सेवा कर चुके हैं ।

Satya Pal Malik Age कितनी है?

सत्यपाल का जन्म 24 जुलाई 1946 को हुआ था इस हिसाब से आज 2023 में उनकी उम्र 77 वर्ष की है ।

Satya Pal Father Name?

सत्यपाल के पिता का नाम बुद्ध सिंह है ।

satya pal malik wife कौन है?

सत्यपाल मलिक के वाइफ का नाम इकबाल मलिक है ।

Satya Pal Malik Net worth कितनी है?

सत्यपाल मलिक का नेटवर्थ करीबन एक से दो करोड़ रुपए है ।

Satya pal Malik Jivani: Conclusion

मुझे आशा है कि आपको मेरा यह पोस्ट “Satya pal malik biography in hindi” पसंद आया होगा । इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपने सोशल मीडिया के जरिए जरूर शेयर कीजिए । आपका एक शेयर मुझे इस तरह के और पोस्ट लिखने के लिए मोटिवेट करता है । अगर आपने अभी तक मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो जल्द से जल्द मुझे फेसबुक इंस्टाग्राम और टि्वटर पर फॉलो करें । क्योंकि आगे की सारी जानकारी आपको इन्हीं प्लेटफार्म पर सबसे पहले मिल जाएगी । यहां तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद ।